स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 05 June 2013 11:18:23 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की रिक्शावालों, कूड़ा बीनने वाले, खान श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और ऑटोरिक्शा तथा टैक्सी ड्राइवरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ विस्तारित करने की योजना है। उम्मीद की जा रही है कि इससे 75 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना पर हर वर्ष लगभग चार सौ 20 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। हालांकि वास्तविक राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि कितने लोग इन वर्गों में लाभान्वित होने के लिए पंजीकरण कराते हैं और प्रीमियम की दर कितनी है।
इस परियोजना के लागू हो जाने पर रिक्शावालों और अन्य श्रमिकों को स्वास्थ्य बीमा के लाभ दिए जा सकेंगे। इस योजना को 28 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है और इसके अंतर्गत लगभग 3.44 करोड़ स्मार्ट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। वर्ष 2013-14 के लिए इस योजना के अंतर्गत 3.60 करोड़ बीपीएल परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।