स्वतंत्र आवाज़
word map

शर्करा संस्‍थान में शुगर टेक्‍नोलॉजी पर पाठ्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 06 June 2013 08:13:15 AM

कानपुर। कानपुर के राष्‍ट्रीय शर्करा संस्‍थान ने चीनी और शराब उद्योग को तकनीकी जनशक्ति उपलब्‍ध कराने के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन पाठ्यक्रमों में शुगर टेक्‍नोलॉजी में एसोसिएटशिप, शुगर इंजीनियरिंग डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल फर्मेंटेशन और एल्‍कोहल टेक्‍नोलॉजी शामिल हैं। शुगर इंजीनियरिंग सर्टिफ़िकेट, शुगर ब्‍वायलिंग सर्टिफ़िकेट और प्री-हार्वेस्‍ट सर्वे जैसे अल्‍प अवधि के कार्यक्रम भी शुरू किये गए हैं। इन कोर्सों को पूरा कर चुके छात्र चीनी और शराब उद्योग में महत्‍वपूर्ण पद हासिल कर सकते हैं। पिछले साल ये कोर्स पास कर चुके छात्रों को अच्‍छा प्‍लेसमेंट मिला था। कोर्सों के विवरण चीनी संस्‍थान की वेबसाइट http://nsi.gov.in पर उपलब्‍ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]