स्वतंत्र आवाज़
word map

संचार कंपनियों के निवेश की सुरक्षा हो-टेलीनॉर

केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की म्‍यामां के आईटी मंत्री से मुलाकात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 07 June 2013 05:31:41 AM

anand sharma and Jon fredrik baksaas

नेपिडा, म्‍यामां। भारत के वाणिज्‍य उद्योग और वस्‍त्र मंत्री आनंद शर्मा ने म्‍यामां के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री यू मयात हेन से नेपिडा में मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने म्‍यामां में जारी दूरसंचार कंपनियों की चयन प्रक्रिया पर चर्चा की। भौगोलिक निकटता और महत्‍वपूर्ण हितों को ध्‍यान में रखते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि चुनी गई भारतीय कंपनियों की बोलियों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाना चाहिए। यू मयात हेन ने आनंद शर्मा से कहा कि उन्‍हें इस प्रक्रिया में हिस्‍सा ले रही भारतीय कंपनियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और स्‍पष्‍ट होगी।
दोनों मंत्रियों ने निवेश से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की। आनंद शर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच तेल और गैस के उत्‍खनन, अवसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी, औषध, विनिर्माण तथा शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भावी सहयोग की संभावनाएं हैं, अगले कुछ वर्षों में हम भारत से म्‍यामां में करीब 2.6 अरब डॉलर का निवेश देखेंगे, भारत, म्‍यामां में दसवां सबसे बड़ा निवेशक है, म्‍यामां में भारत की ओर से अनुमानित तौर पर 27 करोड़ 35 लाख का निवेश है।
आनंद शर्मा ने बाद में टेलीनॉर समूह के अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जॉन फ्रेडरिक बक्‍सास से मुलाकात की। बक्‍सास ने कहा कि टेलीनॉर भारत के साथ संबंध बनाए रखने और भारत में अपनी मौजूदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने दूरसंचार कंपनियों के निवेश की सुरक्षा के लिए समाधान तलाशने के वास्‍ते सरकार की ओर से किए गए प्रयास की सराहना की। बक्‍सास ने कहा कि इससे टेलीनॉर और अन्‍य निवेशकों में भरोसा जगा है। बक्‍सास ने निवेश से संबंधित लंबित मामलों का मसला उठाया, इस पर आनंद शर्मा ने टेलीनॉर के अध्‍यक्ष को भरोसा दिलाया कि यह मामला संबद्ध प्राधिकरणों के साथ शीघ्र निपटाया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]