स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 13 June 2013 11:58:57 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार का युवा मामले और खेल मंत्रालय देश में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए शहरी खेल बुनियादी ढांचा योजना (यूएसआईएस) का कार्यान्वयन कर रहा है। इस योजना के तहत फुटबाल, हाकी और एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक टर्फ और बहुद्देशीय इंडोर हाल के निर्माण की स्वीकृति दी जाती है। मंत्रालय ने योजना के तहत सात परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
ये परियोजनाएं हैं-गोवा, केंचौदी, कनकोना साउथ स्थित खेल परिसर में 6.25 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बहुद्देशीय इंडोर हाल का निर्माण। लेह, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में 7.98 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बहुद्देशीय इंडोर हाल का निर्माण। कालीकट विश्वविद्यालय, मलापुरम, केरल में 7.2 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बिछाना। मिजोरम के लुंगलेई जिले के सजैकान में 6 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बहुद्देशीय इंडोर हाल का निर्माण। मिजोरम के छांगफुट मैदान में 4.9685 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक फुटबाल टर्फ बिछाना। मिजोरम के लांगलेई के सीवाईएलए मैदान में 4.931 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक फुटबाल टर्फ बिछाना। उत्तराखंड में ऊधमसिह नगर में खेल स्टेडियम, काशीपुर में 13.45 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बहुद्देशीय इंडोर हाल का निर्माण।