स्वतंत्र आवाज़
word map

कच्‍चे तेल की कीमत बढ़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 June 2013 04:59:41 AM

मुंबई। अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 13.06.2013 को बढ़कर 101.17 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) के प्रगणित/प्रकाशित भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 13 जून, 2013 को बढ़कर 101.17 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह पि‍छले कारोबारी दि‍वस 12 जून, 2013 को दर्ज मूल्‍य 100.84 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल से थोड़ा अधिक है।
रुपये के संदर्भ में कच्‍चे तेल की कीमत 13 जून, 2013 को बढ़कर 5909.34 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 12 जून, 2013 को यह कीमत 5875.95 रुपये प्रति बैरल थी। यह डॉलर के संदर्भ में रूपये में मजबूती के कारण था। रुपये/डॉलर की विनिमय दर 13 जून, 2013 को 58.41 रुपये/अमरीकी डॉलर रही, जबकि इससे पिछले कारोबारी दिवस 12 जून, 2013 को यह 58.27 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]