स्वतंत्र आवाज़
word map

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल मंत्रालय संभाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 June 2013 07:33:56 AM

mallikarjun kharge takes over the charge of union minister for railways

नई दिल्‍ली। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री का पदभार संभाल लिया। इससे पहले खड़गे केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्री थे। वे कर्नाटक के गुलबर्गा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्‍य हैं। उन्‍होंने कार्यभार संभलाने के बाद रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनय मित्‍तल, बोर्ड सदस्‍यों और वरिष्‍ठ अधिकारियों से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों सहित रेल मंत्रालय से जुड़े महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलबर्गा में सरकारी कॉलेज से विधि में स्‍नातक हैं। वे वकील, सामाजिक कार्यकर्ता तथा कृषिविद् हैं। उनका काफी लंबा राजनीतिक करियर रहा है, जिसमें उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण पदभार संभाले हैं। उनकी रूचि सामाजिक और कल्‍याण संबंधी गतिविधियों में रही है, जिसमें शिक्षा विभाग में विभिन्‍न सुधारों की शुरूआत, भूमि सुधार अधिनियम का कार्यान्‍वयन, कर्नाटक में पुलिस विभाग का आधुनिकीरण आदि शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]