स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 19 June 2013 07:46:55 AM
तिरूवनंतपुरम। केरल राज्य यातायात योजना के लिए भारत और विश्व बैंक के बीच 216 मिलियन डॉलर का करार हुआ है। दूसरी केरल राज्य यातायात परियोजना के लिए बुधवार को भारत और विश्व बैंक ने 216 मिलियन अमेरिकी डालर का ऋण एवं परियोजना समझौता किया। इस समझौते पर भारत की तरफ से निलय मिताश (संयुक्त सचिव, आर्थिक कार्य विभाग) और विश्व बैंक की तरफ से ओन्नो रूह्ल (कंट्री डायरेक्टर, विश्व बैंक-भारत) ने हस्ताक्षर किए। केरल सरकार की तरफ से टीओ सूरज सचिव, लोक कार्य विभाग ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते का उद्देश्य केरल में सड़कों की हालत में सुधार, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा है। इस परियोजना के तीन घटक हैं-सड़क संपर्कता और सुरक्षा में सुधार: इस घटक के तहत राज्य में 363 किलोमीटर की सड़क को उन्नत बनाना है, ताकि राज्य में सड़क संपर्कता बढ़े और प्रमुख सामाजिक-आर्थिक केंद्रों के बीच यात्रा के समय में कमी आ सके। सड़क सुरक्षा प्रबंधन: इस घटक के तहत राज्य में सड़क प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना है, ताकि सड़कों की सुरक्षा दुरुस्त हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। संस्थानों को मजबूत बनाना: इस घटक के तहत राज्य के सड़क नेटवर्क संबंधी संस्थानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि बुनियादी ढांचे और सेवाओं में विकास हो सके। परियोजनाओं को छह वर्ष में पूरा कर लिया जाना है।