स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 21 June 2013 09:38:55 AM
जयपुर। राजस्थान के पहाड़ी किलों को विश्व विरासत सूची में शामिल करने की यूनिस्को की विश्व विरासत समिति ने मंजूरी दे दी है। यूनेस्को की विश्व विरासत समिति ने अपने 37वें सत्र में राजस्थान के 60 पहाड़ी किलों के नाम भी विश्व विरासत सूची में दर्ज करने की मंजूरी दी है। राजस्थान के ये 6 किले हैं-चित्तौड़गढ़ किला चित्तौड़गढ़ एएसआई, कुंभलगढ़ किला राजसमंद एएसआई, रणथंभौर किला संवाई माधोपुर एएसआई, जैसलमेर किला जैसलमेर एएसआई, अंबर किला जयपुर राज्य सरकार, गागरॉन किला झालावार राज्य सरकार।