स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 30 June 2013 09:20:11 AM
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने नई अखिल भारतीय समय सारणी भारतीय रेल-एक नज़र जारी कर दी है, जो कल पहली जुलाई 2013 से लागू हो जाएगी, इसके साथ ही सभी 17 रेल मंडलों में भी अपने-अपने मंडल की समय-सारणी जारी की जाएगी, जो पहली जुलाई 2013 से ही लागू होंगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले इन्हें देख लें। ये सभी समय-सारणी रेल मंत्रालय की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर उपलब्ध होंगी।
भारतीय रेल-एक नज़र-2013 के कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-पिछले कुछ वर्षों में जो प्रतिक्रियाएं मिली हैं, उनसे प्रेरणा लेकर कुछ विशेष स्तंभों, जैसे कि समय-सारणी को कैसे पढ़ना है, गाड़ी संख्या की तालिका, मुख्य स्थानों के बीच चलने वाली गाड़ियों, स्टेशन कोड तालिका, गाड़ियों के नामों की तालिका को इस नई सारणी में रखा गया है। यात्रियों की जानकारी के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि, इंटरनेट के जरिए आरक्षण, तत्काल योजना, रिफंड संबंधी नियम और रेल यात्रा में कौन-कौन सी रियायतें दी जाती हैं और इन सभी से संबंधित नवीनतम नियमों की जानकारी दी गई है।
सतर्कता संबंधी जानकारी, सार्वजनिक शिकायत प्रणाली, आपदा प्रबंधन और खान-पान सेवाओं की जानकारी भी इसमें दी गई है। वर्ष 2013-14 के रेल बजट में की गई घोषणाएं, जिनके तहत मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों को शुरू किया गया, जिन गाड़ियों का प्रसार किया गया और उनके फेरे इस प्रकार हैं-पूर्णत: वातानुकूलित एक्सप्रेस 6, एक्सप्रेस सेवाएं 76, सेवाओं का प्रसार एक्सप्रेस सेवाएं 42 और फेरों में वृद्धि हुई एक्सप्रेस सेवाएं 23 हैं।