स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 01 July 2013 09:30:35 AM
नई दिल्ली। कैजुअल आधार पर हिंदी और उर्दू अनुवादकों की आवश्यकता है और आवश्यकता के आधार पर हिंदी और उर्दू भाषाओं के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदकों का दिल्ली का निवासी होना जरूरी है।
योग्यता-संबंधित भाषा में स्नातक स्तर तक की शिक्षा। हिंदी/अंग्रेजी और संबंधी भाषा का अच्छा ज्ञान। वांछनीय योग्यता-जनसंचार में डिप्लोमा, स्नातक। अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से उर्दू और उर्दू से अंग्रेजी में प्रेस विज्ञप्ति/ समाचार बुलेटिनों के अनुवाद का अनुभव रखने वालोंको वरीयता दी जाएगी।
हिंदी-उर्दू अनुवाद और फीचर, लेख, संदर्भ के अनुवाद एवं सामग्री की प्रूफ रीडिंग की दरें 400 रुपये प्रति हजार शब्द तथा हिंदी और उर्दू इकाइयों में 875 रुपये प्रतिदिन प्रति शिफ्ट के आधार पर विज्ञप्तियों के अनुवाद के लिए अनुवादकों की आवश्यकता है। दरों की समीक्षा विचारधीन है।
चयन प्रक्रिया-अनुवादकों को पैनल में शामिल करने के लिए पत्र सूचना कार्यालय एक लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। सरकारी कर्मचारियों को उचित माध्यम से आवेदन करना होगा और इसके लिए उन्हें संबंधित कार्यालय/विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। चुने गए उम्मीदवारों को संबंधित भाषाओं के पैनल में शामिल किया जाएगा और उन्हें जरूरत के आधार पर कार्य के लिए बुलाया जाएगा। शैक्षिक, अनुभव और आयु प्रमाण पत्रों आदि के साथ आवेदन पत्र को भरकर 10 जुलाई 2013 तक सक्षम अधिकारी को निम्नलिखित पते पर भेजे जा सकते हैं-
श्रीमती अलकेश त्यागी,
उपनिदेशक (मीडिया एवं संचार),
पत्र सूचना कार्यालय, कमरा नबर-122ए, विंग ए,
शास्त्री भवन, नई दिल्ली
पत्र सूचना कार्यालय निर्धारित समय में बदलाव कर सकता है। आवेदन का प्रारूप कार्यालय की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। लिखित परीक्षा के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवालों को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। अगर उम्मीदवारों को 12 जुलाई 2013 तक कोई सूचना नहीं मिलती है तो वे इन दूरभाष और मोबाइल अथवा ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं-दूरभाष-23389912, मोबाइल-9868893310, ईमेल-hutranslator2013@gmail.com
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-10-07-2013, परीक्षा की तिथि एवं समय-14-07-2013 प्रातः 11 बजे। परीक्षा स्थल-सम्मेलन कक्ष, पत्र सूचना कार्यालय, प्रथम तल, विंग ए, शास्त्री भवन, नई दिल्ली है। अनुवादकों को पैनल में शामिल करने के लिए आवेदन का प्रारूप या किसी भी जानकारी के लिए कृपया अपना ईमेल अवश्य लिखें।
1. उम्मीदवार का नाम
2. पिता का नाम
3. जन्म तिथि
4. स्थायी आवासीय पता
5. पत्र व्यवहार का पता
6. दूरभाष (कार्यालय/आवास/मोबाइल)
7. ईमेल
8. राष्ट्रीयता
9. यदि (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/पूर्व सैनिक/शारीरिक रूप से अक्षम) से संबंधित हैं तो
10.शैक्षिक योग्यता का विवरण (प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न की जानी चाहिए)
11.अनुभव (कृपया किये गए कार्य की प्रति संलग्न करें)
12.भाषाओं की जानकारी
हस्ताक्षर