स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 01 July 2013 10:05:27 AM
नई दिल्ली। एयर मार्शल एसएस सोमण, एवीएसएम वीएम ने भी आज पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति एयर मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी के स्थान पर हुई है, जिनकी नियुक्ति वीसीएएस के रूप में की गई है। एयर मार्शल सोमण को पश्चिमी वायु कमान के मुख्यालय के समक्ष शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एयर मार्शल, जो पहले पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंश कमांडर और वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे, ने सभी प्रमुख अधिकारियों को संबोधित किया। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं से परिचित कराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना को तैयार रहना चाहिए।
एयर मार्शल पी कनकराज नए चीफ मेंटिनेंस
नई दिल्ली। एयर मार्शल पी कनकराज ने एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मेंटिनेंस कमांड, भारतीय वायुसेना का पदभार सोमवार को संभाल लिया, उन्हें 25 जुलाई 1977 को भारतीय वायुसेना ऑफिस में एयरोनॉटिकल इंजीनियर( मेकेनिकल) में कमीशन मिला था।
एयर मार्शल कनकराज रीजनल इंजीनियर कॉलेज त्रिची के ग्रेजुएट इंजीनियर (मेकेनिकल) हैं। उन्होंने आईआईटी मद्रास से प्रोपल्शन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली है। इससे पहले वह एयर हेडक्वार्टर में एयर ऑफिसर इंचार्ज (मेंटिनेंस) थे। उन्हें फील्ड में काम करने का भी व्यापक अनुभव है। एयर मार्शल कनकराज को उनकी सराहनीय सेवाओं के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2012 को अति विशिष्ट सेवा मेडल और 26 जनवरी 2009 को विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया था।
एयर मार्शल धनोआ पश्चिमी कमान के एएस एसएएसओ
एयर मार्शल बीएस धनोआ, वाईएसएम वीएम ने आज पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी का पदभार संभाल लिया उनकी नियुक्ति वाइस एयर मार्शल पीएस गिल, एवीएसएम वीएम के स्थान पर हुई है। गिल की प्रशिक्षण कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में नियुक्ति हुई है। अपनी वर्तमान नियुक्ति के पहले एयर मार्शल बीएस धनोआ पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान शौर्यपूर्ण कार्य किया था। उनके हवाई बेड़े ने युद्ध के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।