स्वतंत्र आवाज़
word map

सीआरपीएफ ने उत्तराखंड पीड़ितों के लिए दिया एक दिन का वेतन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 02 July 2013 10:07:02 AM

the union home minister, sushil kumar shinde receiving the cheque for uttarakhand relief from the dg, crpf, pranay sahay

नई दिल्‍ली। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के महानिदेशक प्रणय सहाय ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को 18,01,46,637 रुपये (18 करोड़ 1 लाख 46 हजार 6 सौ 37 रुपये) का चेक सौंपा। इस अवसर पर प्रणय सहाय ने कहा कि सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों ने उत्तराखंड के पीड़ितों के लिये अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है। सीआरपीएफ को उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। इस आपदा में बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान हुआ है, जिसके पीड़ित हमारे अपने ही भाई बंधु हैं। सीआरपीएफ के सभी कर्मी इस त्रासदी के पीड़ितों के प्रति अन्य देशवासियों की तरह ही गहरी सहानुभूति रखते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी और गृह मंत्रालय तथा सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]