स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 4 July 2013 10:04:34 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के लिए विशेष रुप से डिजाइन की गई नई किस्म की वस्तुएं कल (5 जुलाई, 2013) से वहां की क्यूरियो शॉप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इन वस्तुओं में नोटबुक, फोटो फ्रेम, फ्रिज चुंबक, चुंबकीय बुकमार्क, बैज और अन्य स्टेशनरी शामिल हैं।
प्रत्येक स्मारिका में राष्ट्रपति भवन की वास्तुकला और इंटिरियर को प्रदर्शित किया गया है और उनके बारे में संक्षिप्त ब्यौरा भी दिया गया है। उनमें राष्ट्रपति भवन के फर्श और छतों पर किए गए आकर्षक कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। ये स्मारिकाएं राष्ट्रपति भवन की शोभा का दिग्दर्शन कराती हैं और वहां की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, विशेष रूप से उसके डिजाइन और वास्तुकला को प्रदर्शित करती हैं।
क्यूरियों शॉप को राष्ट्रपति भवन के संपदा सहकारी भंडार संचालित करते हैं और यह प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुली रहती है। उस समय राष्ट्रपति भवन भी जनता के दर्शन के लिए खुला रहता है।