स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 25 June 2024 11:59:12 AM
नई दिल्ली। भारत के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और मीरपुर (ढाका बांग्लादेश) के डिफेंस सर्विसेड कमांड एंड स्टाफ कॉलेज ने रणनीतिक और परिचालन अध्ययन के क्षेत्रमें सैन्य शिक्षा से संबंधित सहयोग केलिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। गौरतलब हैकि दोनों कॉलेज तीनों सेनाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हैं और उन्हें उच्च स्टाफ और कमांड जिम्मेदारियों केलिए तैयार करते हैं। वे समान लोकाचार, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और कार्यप्रणाली साझा करते हैं और समान चुनौतियों का सामना करते हैं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की 22 जून 2024 को भारत की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता पेशेवर कौशल बढ़ाने, रणनीतिक मामलों में गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करने, उत्कृष्ट व्यवहारों और विशेषज्ञता को साझा करने में दोनों की सहायता करेगा, इसके साथही प्रशिक्षु अधिकारियों और संकाय सदस्यों की शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ाएगा। यह प्रशिक्षण पैकेज, संयुक्त सेमिनार, संकाय आदान प्रदान, पारस्परिक प्रशिक्षक यात्रा आदि के संचालन की सुविधा प्रदान करेगा। इस सबके मद्देनजर दोनों संस्थानों ने द्विपक्षीय जुड़ाव को और बढ़ाने केलिए यह समझौता करने का निर्णय लिया गया है।