स्वतंत्र आवाज़
word map

बक्सर बिजली परियोजना को कोयला ब्लॉक का आवंटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 5 July 2013 08:43:02 AM

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) को पश्चिम बंगाल में कोयला ब्लॉक आवंटित किया है। यह आवंटन बिहार में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट की बक्सर ताप बिजली परियोजना के लिए किया गया है। कोयला मंत्रालय ने अंतर मंत्रालयीय समिति की सिफारिशों के आधार पर कोयला ब्लॉक का आवंटन किया है। इस तरह एसजेवीएन उन 6 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में शामिल हो गया है, जिन्हें कोयला ब्लॉक दिये गये हैं।
एसजेवीएन ने जल विद्युत उत्पादन में शानदार सफलता प्राप्त की है और वह ताप बिजली उत्पादन में भी प्रवेश कर रहा है। कंपनी को बिहार सरकार ने चौसा में 3120 मेगावॉट की बक्सर ताप बिजली परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में कंपनी ने 17 जनवरी 2013 को समझौता-दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये थे। बक्सर परियोजना 9090 मिलियन विद्युत इकाई का उत्पादन करेगी। वर्तमान में परियोजना के निर्माण की लागत 6891 करोड़ रुपये आंकी गयी है, जिसके लिए प्रतिवर्ष 6.25 मीट्रिक टन कोयले की आवश्यकता होगी। वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान एसजेवीएन की 412 मेगावॉट की रामपुर जल विद्युत परियोजना और 47.6 मेगावॉट की खिरविरे पवन ऊर्जा परियोजना शुरू हो जायेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]