स्वतंत्र आवाज़
word map

झारखंड में सर्वांगीण विकास की परियोजनाएं शुरू

आदिवासी समाज का कल्याण एवं उत्थान हमारी प्राथमिकता-प्रधानमंत्री

हजारीबाग से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 October 2024 05:25:54 PM

foundation stone laid for comprehensive development schemes in jharkhand

हजारीबाग (झारखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हजारीबाग में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहाकि झारखंड के चहुंमुखी विकास केलिए हम प्रतिबद्ध हैं और आज हजारीबाग में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करके मैं उत्साहित हूं। उन्होंने कहाकि उन्हें आज एकबार फिर झारखंड की विकासयात्रा में सहभागी बनने का सौभाग्य मिला है, कुछही दिन पहले वे जमशेदपुर आए थे, जहां झारखंड केलिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री ने कहाकि झारखंड के हजारों ग़रीबों को पीएम आवास योजना केतहत अपना पक्का घर मिला था और आज 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहाकि ये विकास परियोजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उनके उत्थान से जुड़ी हैं और ये भारत सरकार द्वारा देशके आदिवासी समाज को मिल रही प्राथमिकता का प्रमाण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंडवासियों को बधाई और कहाकि आज पूज्य बापू महात्मा गांधी की जन्म जयंती है, आदिवासी विकास केलिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं, उनका मानना थाकि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो। प्रधानमंत्री ने कहाकि उन्हें संतोष हैकि एनडीए सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है, अभी यहां धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एक बहुत बड़े कार्यक्रम का शुभारंभ किया है, इसपर करीब 80 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बतायाकि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत करीब साढ़े 5 सौ जिलों में 63 हजार आदिवासी बहुल गावों का विकास करने का अभियान चलाया जाएगा, इन आदिवासी बहुल गावों में सामाजिक और आर्थिक जीवनस्तर को बेहतर बनाने केलिए काम होगा, इसका लाभ देशके 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा, साथही झारखंड के आदिवासी समाज को इसका बहुत बड़ा फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती के दिन यहां झारखंड सेही पीएम-जनमन योजना भी लॉंच हुई थी और अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे। उन्होंने कहाकि पीएम-जनमन योजना के जरिए आज देशके उन आदिवासी इलाकों में भी विकास पहुंच रहा है, जो सबसे पीछे छूट गए थे, जिन्हें कोई पूछने वाला नहीं था, आज यहां पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत करीब साढ़े 13 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है, इसके तहत अतिपिछड़े आदिवासी इलाकों में बेहतर जीवन केलिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि इस एक साल में पीएम-जनमन ने झारखंड में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, अति पिछड़े साढ़े नौसौ से ज्यादा गावों में हरघर जल पहुंचाने का कामभी पूरा कर लिया गया है, राज्य में 35 वनधन विकास केंद्रों को स्वीकृति दी गई है, साथही सुदूर आदिवासी इलाकों को मोबाइल कनेक्टिविटी सेभी जोड़ने केलिए काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि ये विकास, ये बदलाव हमारे आदिवासी समाज को प्रगति के समान अवसर देगा। उन्होंने यहभी बतायाकि उनकी रांची एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यालय में सेवा करनेवाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई, जो पार्टी की मजबूती केलिए दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा, जब आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोज़गार के अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रोंमें एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाने के अभियान में बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है, 25 नए एकलव्य स्कूलों की नींव रखी गई है, एकलव्य स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हों, वहां हाइ स्टैंडर्ड की शिक्षा मिले, इसके लिए हमने हर स्कूल के बजट को भी करीब दोगुना कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम मिलता ही है, मुझे विश्वास हैकि हमारे आदिवासी युवा आगे बढ़ेंगे और उनके सामर्थ्य का लाभ देश को मिलेगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे आदिवासी समाज की और अधिक सेवा करने की ताकत देगा। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुयल ओराम, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, दुर्गादास उइके, सांसद मनीष जायसवाल, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]