स्वतंत्र आवाज़
word map

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पद क्‍यों हैं?

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 9 July 2013 10:24:24 AM

pranab mukherjee

किशनगढ़, राजस्थान। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 38 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया है। प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को किशनगढ़ में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए इस पर चिंता भी प्रकट की।
राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से कहा कि वे देश का भविष्य संवारने के लिए ज्ञान का भरपूर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ज्ञान की अर्थव्यवस्था को सफलतापूर्वक आत्मसात करने से ही आर्थिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक दक्षता के साथ-साथ नैतिक विकास भी ज़रूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन के लिए उनकी तैयारी का आधार सभ्यता से मिले हमारे मूल्य होने चाहिएं। इन मूल्यों में मातृभूमि के लिए प्यार, कर्तव्य परायणता, करुणा और सहिष्णुता और महिलाओं के प्रति सम्मान शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]