स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 July 2013 01:01:46 PM
हरिद्वार। जयराम आश्रम परिवार ने उत्तराखंड में दैवी आपदा में लापता हुए एक भी 'मिसिंग चाइल्ड' के संदर्भ में राज्य बालाधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अजय सेतिया के हवाले से छपी खबरों का खंडन किया है और कहा है कि उनके आश्रम में आपदा से तंग परिवार का एक भी बच्चा नहीं है। संस्था के मीडिया प्रभारी आरके शर्मा ने बताया है कि आश्रम में जो बच्चे लिए जाते हैं, उन्हें विधि-विधान से संस्कारित करके स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में लाकर शिक्षा, संस्कार से पोषित करने के लिए लिया जाता है। समाजसेवा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी अग्रणी संस्था जयराम आश्रम की देश की राजधानी दिल्ली, कुरूक्षेत्र, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में कई संस्थाएं संचालित हो रही हैं, किसी भी संस्था में आपदाग्रस्त कोई बालक अब तक नहीं प्राप्त हुआ है।