स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 July 2013 01:20:14 PM
उलानबटार, मंगोलिया। भारत ने मंगोलिया के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में सहयोग की पेशकश की है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला और मंगोलिया के राष्ट्रपति साखिया एलबेजोर्ज के बीच आज उलानबटार में इस आशय की सहमति हुई।
मंगोलिया के राष्ट्रपति साखिया एलबेजोर्ज के दूसरी बार चुने जाने पर आयोजित उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए डॉ फारूक अब्दुल्ला उलानबटार में हैं। साखिया एलबेजोर्ज दूसरी बार चार वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मंगोलिया की संसद और वहां की सरकार के सदस्यों के साथ में कई देशों के प्रतिनिधियों और रूस, चीन और फ्रांस के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। भारत और मंगोलिया के बीच सभ्यता और संस्कृति पर आधारित अच्छे संबंध हैं।