स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 July 2013 12:55:53 PM
टोरंटो। भारत के इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कनाडा के दौरे पर है। एक सप्ताह के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के संगठनों के बीच कोकिंग कोयले और लौह इस्पात खनिज के क्षेत्र में खोज और अधिग्रहण के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना है, जिससे भारतीय इस्पात उद्योग के दीर्घकालिक विकास में सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही अनुसंधान और विकास गतिविधि और बौद्धिक संपदा अधिग्रहण के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना भी शामिल है।
दौरे के पहले दिन आरआईएनएल और मैकमास्टर विश्वविद्यालय, कनाडा के बीच इस्पात बनाने, निम्न श्रेणी मेग्नेटाइट से पेलेट और प्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान अपने संबोधन में बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से सरकार को अगले कुछ वर्षों में 200 मिलियन टन क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के साथ गए इस प्रतिनिधिमंडल में इस्पात सचिव डीआरएस चौधरी और संयुक्त सचिव (इस्पात) लोकेश चंद्र भी शामिल हैं।