स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 July 2013 01:04:23 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक फोरम गठन करने का निर्णय लिया है, जोकि प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3 बजे मिलेगा। इस फोरम की अध्यक्षता वित्तमंत्री के सलाहकार डॉक्टर पार्थसार्थी शोम करेंगे। उन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के खंड कर नीति तथा कानून (टीपीएल) तथा केंद्रीय उत्पादन एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की कर अनुसंधान ईकाई (टीआरयू) के अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। वाणिज्य मंडल, उद्योग संघ तथा उद्योग मुलाकात कर सकते हैं, उनके लिए उपयुक्त बुधवार को मुलाकात का समय तय किया जाएगा। उनकी सुनवाई डॉक्टर पार्थसार्थी शोम और उनके सहयोगी अधिकारी करेंगे। फोरम की पहली बैठक 7 अगस्त 2013 को होगी और उसके बाद हर बुधवार को आयोजित होगी।
समय-समय पर कर संबंधी मुद्दों तथा कर संबंधी विवादों पर वाणिज्य मंडल या उद्योग संघों से निरूपण प्राप्त हो रहे हैं, जोकि उद्योगों के लिए पूरी तरह या संबंधित उद्योगों के बड़े वर्ग के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने यह दर्शाया है कि एक मंच होना चाहिए, जहां पर उनकी सुनवाई हो, ताकि उनके नजरिये को सरकार के समक्ष विचार-विमर्श के लिए रखा जा सके। यह अनुरोध बहुत उचित पाया गया। उद्योग समूह और सरकार द्वारा कर संबंधी मुद्दों तथा कर संबंधी विवादों पर विचारों के आदान-प्रदान से सरकार को उद्योग समूह की दलीलें सुनने का मौका प्रदान करता है। यह सरकार को कर संबंधी मामलों पर अपना रूख व्यक्त करने का भी अवसर देता है, अत: इस प्रकार का अभ्यास पारस्परिक रूप से लाभप्रद होगा, इसीलिए इस फोरम का गठन अमल में लाया गया है।