स्वतंत्र आवाज़
word map

आईईटीई ने पल्‍लम राजू को सर्वोच्‍च सम्‍मान दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 July 2013 12:45:22 PM

m m pallam raju

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स एवं दूरसंचार अभि‍यंता संस्‍थान (आईईटीई) ने मानव संसाधन वि‍कास मंत्री डॉ एमएम पल्‍लम राजू को संस्‍थान का सर्वोच्‍च सम्‍मान 'दी ऑनरेरी फैलोशि‍प' प्रदान कि‍या है। इससे पहले जब डॉ राजू ने रक्षा राज्‍य मंत्री का पद संभाला था, तब संस्‍थान ने वर्ष 2006 में 'फैलो ऑफ आईईटीई' सम्‍मान प्रदान कि‍या था। उपरोक्‍त सम्‍मान प्राप्‍त करने के अवसर पर उन्‍होंने कहा कि‍आईईटीई जैसे प्रति‍ष्‍ठि‍त संस्‍थान का सम्‍मान प्राप्‍त करना बहुत अहम है। उन्‍होंने यह सम्‍मान देने के लि‍ए संस्‍थान को धन्‍यवाद दि‍या।
उल्‍लेखनीय है कि‍ इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगि‍की के क्षेत्र में शानदार उपलब्‍धि ‍प्राप्‍त करने वाले व्‍यक्‍ति‍यों को यह सम्‍मान दि‍या जाता है। आईईटीई देश में वि‍ज्ञान, प्रौद्योगि‍की, इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगि‍की के क्षेत्र में अग्रणी संस्‍था है, जि‍सका गठन 1953 में कि‍या गया था। देश और वि‍देश में संस्‍थान के 52 केंद्र हैं, जि‍नसे 52 हजार से अधि‍क सदस्‍य जुड़े हुए हैं। डॉ राजू को संस्‍थान ने देश के बच्‍चों की शि‍क्षा प्रणाली को मजबूत बनाने, कौशल वि‍कास और युवाओं में उद्दयमशीलता को बढ़ाने के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लि‍ए 'दी ऑनरेरी फैलोशि‍प' प्रदान कि‍या है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]