स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 21 July 2013 07:06:21 AM
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस के भर्ती फार्मों की बिक्री डाकघरों से 18 जुलाई से आंरभ हो गई है। पहले दिन ही डाकघरों में काफी भीड़ रही और हजारों की संख्या में पुलिस भर्ती फार्म बिके। निदेशक श्रीकृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध हैं और इनकी 20 अगस्त तक बिक्री की जाएगी। गौरतलब है कि इस बार पुलिस भर्ती हेतु आन-लाइन आवेदन के भी प्रबंध किए गए हैं, पर अभ्यर्थियों में सीधे फार्म खरीदने की ही ज्यादा होड़ है। अभ्यर्थियों को यह भी जानकारी दी गई है कि पुलिस भर्ती फार्म भरकर उसी डाकघर में वापस किया जाएगा, जहां से वह खरीदा गया है। किसी भी स्थिति में दूसरा डाकघर वह फार्म स्वीकार नहीं करेगा।
इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पहले ही दिन इलाहाबाद परिक्षेत्र के विभिन्न डाकघरों से कुल 21544 फार्म बिके, जिनमें 15159 फार्म सशुल्क थे और 6385 फार्म निशुल्क। इनमें इलाहाबाद डाक मंडल से 3979, प्रतापगढ़ से 1712, वाराणसी से 7069, जौनपुर से 1657, गाजीपुर से 4587 व मिर्जापुर से 2540 पुलिस भर्ती फार्मों की बिक्री हुई। इलाहाबाद में 6 डाकघरों इलाहाबाद प्रधान डाकघर, कचहरी प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, हंडिया डाकघर, करछना डाकघर व सिराथू से फार्म बिके, जिनमें नि:शुल्क फार्मों की संख्या 1479 व सशुल्क फार्मों की संख्या 2500 रही। इस दौरान डाकघरों में 3 से 4 काउंटरों की व्यवस्था की गई और व्यापक पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए तैनात है। पहला दिन होने के चलते अभ्यर्थियों की सुबह सात बजे से डाकघरों पर कतार लग गई थी।