स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 21 July 2013 07:54:17 AM
नई दिल्ली। आईसीएआर और कृषिउद्योग के बीच कल यहां कई समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए गये। फसल, बागवानी, खाद्य प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा, कृषि अभियांत्रिकी और मत्स्य जैसे विभिन्न कृषि क्षेत्रों की बिक्री के लिए तैयार साठ से अधिक कृषि प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण के लिए समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर हुए।
समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर दो दिवसीय कृषि प्रौद्योगिकी निवेशक सम्मेलन 2003 के दौरान हुए। सम्मेलन का समापन हो गया है। इस मौके पर योजना आयोग के सदस्य और राज्यसभा सांसद डॉ के कस्तूरीरंगन और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ एस अयप्पन ने वैज्ञानिकों और कृषि उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। डॉ अयप्पन ने कृषि क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने और व्यापार के लिए जरूरी संसाधनों और सेवाओं के जरिए सफलतापूर्वक विकसित उद्यमी कंपनियों और उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने उद्योग से सक्रिय भागीदारी निभाने और देश के लाखों किसानों तक कृषि प्रौद्योगिकी पहुंचाने के लिए उनके व्यावसायीकरण की भी अपील की। सम्मेलन में विभिन्न कृषि क्षेत्रों के साठ से अधिक बिक्री के लिए तैयार कृषि प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी किया गया।