स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 24 July 2013 11:07:00 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बृहस्पतिवार 25 जुलाई 2013 को अपने कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा कर रहे हैं। इस विशेष दिन के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें राष्ट्रपति भवन के आवासियों के लिए ‘प्रणब मुखर्जी जन पुस्तकालय’ का उद्घाटन, प्रेसीडेंट इस्टेट में स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण, राम सुतार निर्मित महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का राष्ट्रपति भवन में अनावरण और राष्ट्रपति की वेबसाइट से संबंधित डिजिटल पहलों की शुरूआत शामिल है।
राष्ट्रपति भवन में नई वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा के जरिए राष्ट्रपति राज्यपालों से बातचीत भी करेंगे और इसके बाद मंत्रिपरिषद के सदस्यों को रात्रिभोज देंगे। प्रणब मुखर्जी जन पुस्तकालय-प्रेसीडेंट इस्टेट में एक जर्जर इमारत थी, जिसे गिराया जाना तय था, उसी इमारत की मरम्मत करके उसे राष्ट्रपति भवन में रहने वाले आवासियों और उनके बच्चों के लिए ‘प्रणब मुखर्जी जन पुस्तकालय’ के रूप में बदल दिया गया है। यह पुस्तकालय पूरी तरह वातानुकूलित है और यहां सभी आयु वर्गों के लोगों और बच्चों की रुचि के अनुरूप पुस्तकों, समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं का संग्रह है। यहां प्रतिस्पर्धात्मक और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए युवा छात्रों के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था भी है।
महात्मा गांधी की प्रतिमा-इस प्रतिमा को महाराष्ट्र के 89 वर्षीय राम सुतार ने बनाया है। राम सुतार का जन्म एक गरीब बढ़ई परिवार में हुआ था। वे पत्थर, संगमरमर और कांस्य प्रतिमाएं बनाने में महारत हासिल रखते हैं। उन्हें 1999 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उनके हाथ प्रतिष्ठित नेताओं की बनाई हुईं कांस्य प्रतिमाएं संसद, सरकारी इमारतों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की शोभा बढ़ा रही हैं। डिजिटल पहलें-‘दि प्रेसीडेंसी। ग्लिम्पसेस ऑफ फर्स्ट इयर’ नामक वीडियो को राष्ट्रपति की वेबसाइट से जोड़ा जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति भवन और प्रेसीडेंट इस्टेट में पिछले एक वर्ष में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों का संग्रह किया गया है। वेबसाइट में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के पहले वर्ष की तस्वीरों को एक डिजिटल फोटो लाइब्रेरी में संकलित किया गया है। इसके अलावा इस संकलन में गवर्नर जनरल राजगोपालाचार्य के समय से अब तक के सभी राष्ट्रपतियों की तस्वीरें भी रखी जाएंगी।
इसी वेबसाइट में राष्ट्रपति भवन की 1525 पुरानी और दुर्लभ पुस्तकों की तालिका भी उपलब्ध की जा रही है। सबसे पुरानी पुस्तक वर्ष 1795 की है, जिसका शीर्षक दि ओरीजिनल वर्क्स ऑफ विलियम हॉगर्थ है। इसके अलावा महात्मा गांधी के भाषणों का संकलन और पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषणों, जैसे ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ तथा ‘देथ ऑफ महात्मा गांधी’ शामिल हैं। इस संग्रह में लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालाचारी, पूर्व राष्ट्रपतियों और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के भाषण भी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुरूप डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में एक क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया है। इस मैदान में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए बेहतर क्रिकेट सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं। विद्यालय की स्थापना 1949 में की गयी थी। इस समय विद्यालय में 60 अध्यापक और 1600 छात्र हैं।