स्वतंत्र आवाज़
word map

केंद्र सरकार में नियुक्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 July 2013 11:01:10 AM

नई दिल्‍ली। मंत्रिपरिषद की नियुक्ति समिति ने कल जिन अधिकारियों की नई पदस्‍थापना की मंजूरी दी है, वे इस प्रकार हैं-8 अगस्‍त 2013 के आगे एक वर्ष के लिए डॉ प्रजापति त्रिवेदी को सचिव (निष्‍पादन प्रबंधन) और कैबिनेट सचिवालय में राष्‍ट्रीय रासायनिक शस्‍त्र संधि प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में सेवा विस्‍तार दिया गया है। एनी मोरैक्‍स, आईपी एंड टीए एंड एफएस (79) की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार के पद पर नियुक्ति आदेश को रद्द किया गया है। भारती एस सिहग, आईएएस (हिमाचल प्रदेश 83) जो इस समय अपने संवर्ग में तैनात हैं, को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार के रूप में नियुक्‍त किया गया है। राजन गुप्‍ता की पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो के महानिदेशक पद पर नियुक्ति की गई है। राजन गुप्‍ता (आईपीएस 1978 पंजाब संवर्ग) ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। राजन गुप्‍ता ने ऐसे समय में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो के महानिदेशक का पद संभाला है, जब संस्‍थान से यह आशा की जाती है कि निकट भविष्‍य में वह महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्‍योंकि पुलिस विभाग से अपेक्षाएं बढ़ रही हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]