स्वतंत्र आवाज़
word map

जे फ्रेंसि‍स और रूमा की वि‍त्‍तीय सहायता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 July 2013 10:48:19 AM

नई दिल्‍ली। पूर्व हॉकी खि‍लाड़ी बारबरा जे फ्रेंसि‍स को वि‍त्‍तीय सहायता मंजूर की गई है। युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) जि‍तेंद्र सिंह ने बारबरा जे फ्रेंसि‍स की चि‍कि‍त्‍सा के लि‍ए खि‍लाड़ि‍यों के लि‍ए राष्‍ट्रीय कल्‍याण नि‍धि‍ से 1,50,000 रुपए (एक लाख पचास हजार रुपए) की वि‍त्‍तीय सहायता मंजूर की। वि‍त्‍तीय सहायता की राशि‍ पचास हजार रूपए प्रति‍ वर्ष की दर से उन्‍हें 3 वर्षों में दी जाएगी।
फ्रेंसि‍स स्‍थायी प्रकृति की बीमारी से ग्रस्‍त है। इससे पहले भी फ्रेंसि‍स को 3.50 लाख रुपए की वि‍त्‍तीय सहायता दो बार में दी गई थी। खि‍लाड़ि‍यों के लि‍ए राष्‍ट्रीय कल्‍याण नि‍धि‍ से पहली बार 1.50 लाख रुपए फरवरी 2009 में और इसके बाद 2 लाख रुपए मई 2011 में दि‍ए गए। इस वि‍त्‍तीय सहायता की मंजूरी से उनको मंजूर की गई वि‍त्‍तीय सहायता की कुल राशि‍ पाँच लाख रुपए हो गई।
इसी प्रकार युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री ने रूमा चट्टोपाध्‍याय साइक्‍लि‍स्‍ट के परि‍वार को खि‍लाड़ि‍यों के लि‍ए राष्‍ट्रीय कल्‍याण नि‍धि‍ से पाँच लाख रुपए की वि‍त्‍तीय सहायता मंजूर की। रूमा चट्टोपाध्‍याय को साइक्‍लिंग में राष्‍ट्रीय स्‍वर्ण पदक मि‍ला हुआ है तथा वे राष्‍ट्रीय साइक्‍लिंग की कोच भी रही हैं। नोएडा एक्‍सप्रेस हाइवे पर राष्‍ट्रीय कैंप की प्रशिक्षण अनुसूची के दौरान 18 जून 2013 को सड़क दुर्घटना में उनका नि‍धन हो गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]