स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 1 August 2013 09:45:01 AM
नई दिल्ली। भारत का मौसम संबंधी उन्नत उपग्रह, इनसेट-3डी सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। इससे पहले उपग्रह ने हासन स्थित इसरो मास्टर कंट्रोल फैसलिटी के नियंत्रण में कक्षा की तीन परिक्रमाएं कीं। यह उपग्रह कौरू, फ्रेंच गुआना से 26 जुलाई, 2013 को प्रात:काल प्रक्षेपित किया गया था।
इनसेट-3डी इस समय 820 पूर्व देशांतर स्थित अपने अंतिम भू-स्थैतिक कक्षा की ओर बढ़ रहा है और 6 अगस्त 2013 को अपने निर्दिष्ट स्थल पर पहुंच जायेगा। बाद में मौसम विज्ञान संबंधी दो पे-लोड और दो ट्रांसपोंडर 8 अगस्त 2013 तक सक्रिय किए जाएंगे। उसके बाद मौसम संबंधी आंकड़े प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे।