स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 7 August 2013 12:22:01 PM
नई दिल्ली। एंट्रिकस-देवास सौदे को फरवरी 2011 में रद्द कर दिया गया है और करार के अंतर्गत कोई ट्रांसपोंडर देवास को लीज पर नहीं दिया गया है। इसलिए राजस्व की कोई हानि नहीं हुई है, तथापि एक उच्च स्तरीय दल ने एंट्रिक्स-देवास सौदे पर निर्णय लेने में हुई चूक और गलती के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की पहचान की है। उच्च स्तरीय दल के निष्कर्षों के आधार पर इसरो के चार पूर्व वैज्ञानिकों (पूर्व इसरो अध्यक्ष सहित) को पुनर्नियोजन, समिति की भूमिकाओं अथवा सरकार के अंतर्गत किसी अन्य महत्वपूर्ण भूमिका से वर्जित किया गया है और उन्हें किसी वर्तमान सरकारी नियुक्ति/परामर्श कार्य से भी वंचित किया गया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।