स्वतंत्र आवाज़
word map

किसान विजन परियोजना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 August 2013 10:58:47 AM

नई दिल्‍ली। रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने किसान विजन परियोजना के संबंध में 22.8.2013 को लोक सभा में अशोक कुमार रावत के अतारांकित प्रश्न संख्या 2128 के भाग (क) से (घ) के उत्तर से संबंधित विवरण में बताया है कि (क) कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर), सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी), सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड (सीआरडब्ल्यूसी) को किसान विजन प्रोजेक्ट, एक पॉयलट परियोजना के अंतर्गत भारतीय रेल के छः स्थानों पर नश्यवान कार्गों केंद्रों को विकसित करने के लिए अवसंरचना मुहैया कराने के लिए कहा गया था।
परियोजनओं
का विवरण और उनकी वर्तमान स्थिति इस प्रकार है-नासिक (महाराष्ट्र) केंद्र पैक हाउस कट फ्लावर एवं फलों के कार्गों को संभाल रहा है। यातायात हेतु सुविधा सड़क एवं वायु मार्ग में पूर्ण रूप से विकसित है। नासिक रोड स्टेशन से भी रेल क्लीयरेंसशुरू किया जा सकता है, जिसके लिये अभी तक कोई मांग नहीं की गई है। न्यू आजादपुर (दिल्ली) प्रस्तावित सुविधा न्यू आजादपुर, आदर्श नगर, नई दिल्ली में विकसित की जानी है। जून 2014 के अंत तक सुविधा तैयार हो जाएगी। न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) सुविधा पश्चिम बंगाल राज्य में सिलीगुड़ी में स्थित है। दिनांक 22.2.2011 को नश्यवा कार्गों केंद्र को कॉनकोर ने सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) से अधिगृहीत कर लिया था। एसजेडीए और कॉनकोर के बीच करार के प्रावधानों के अनुसार, एसजेडीए को पश्चिम बंगाल सरकार के कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है, जो अभी तक प्रतीक्षित है। सुविधा की मांग होने पर रेल से क्लीयरेंस के लिए न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
सिंगूर (पश्चिम बंगाल)
नश्यवान कार्गों केंद्र ने 18.12.2011 से कार्य करना शुरू कर दिया था। बहरहाल, बहुत कम उपयोगिता के कारण सेवा प्रदाता ने ठेका छोड़ दिया है। दानकुनी पश्चिम बंगाल सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड को दानकुनी में नश्यावन कार्गों केंद्र की स्थापना का दायित्व सौंपा गया है। कोल्‍ड स्टोरेज की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पहले ही प्राप्त हो गई है, जो प्रक्रियाधीन है। रेलवे से भूमि सौंपे जाने के बाद कोल्ड स्टोरेज को वित्तीय वर्ष 2013-14 में स्थापित किये जाने की योजना है।मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) मेजेदा के बदले मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में सुविधा के प्रस्ताव का कॉनकोर मूल्याकंन कर रहा है। मुर्शिदाबाद में नश्यवान कार्गों केंद्र की स्थापना के संबंध में निर्णय इस प्रकार की सुविधा की स्थापना की व्यवहार्यता की विस्तृत जांच के बाद लिया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]