स्वतंत्र आवाज़
word map

पांच नये आईआईआईटी शुरू हुए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 August 2013 09:38:41 AM

नई दिल्‍ली। इस अकादमी सत्र से पांच नये भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) सार्वजनिक निजी ढंग से शुरू किये गये हैं। ये आंध्र प्रदेश में चित्तूर, राजस्थान में कोटा, तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली, असम में गुवाहाटी एवं गुजरात के वडोदरा में शुरू किये गये हैं। यह चालू पंचवर्षीय योजना में 20 आईआईआईटी को बढ़ावा देने के मानव संसाधन मंत्रालय के उठाये गये प्रमुख कदम का एक भाग है।
आगे ये संस्थान तकनीकी शिक्षा में शैक्षणिक-औद्योगिक साझेदारी को बढ़ावा देने के कदम उठा रहे हैं। इनके पाठ्यक्रमों की विषयवस्तु उद्योग से संबंधित होंगी। इससे छात्रों के रोज़गार के अवसरों में काफी सुधार होगा। सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के अपेक्षित विशिष्ठ क्षेत्र में और अनुसंधान होंगे तथा शिक्षण और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल किया जाएगा। अगले पांच आईआईआईटी 2014-15 में केरल, हिमाचल, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, कर्नाटक में कार्य करना शुरू करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]