स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकारी स्‍टॉक 2023 की बिक्री के लिए नीलामी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 August 2013 09:56:21 AM

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने 1.44 प्रतिशत मुद्रास्‍फीति सूचक सरकारी स्‍टॉक 2023 की मूल्‍य आधारित नीलामी के माध्‍यम से एक हजार करोड़ रूपये (सामान्‍य) की अधिसूचित राशि के लिए बिक्री (पुन: जारी) करने की घोषणा की है। यह नीलामी एक समान मूल्‍य पद्धति का उपयोग करके की जाएगी। नीलामी भारतीय रिज़र्व बैंक मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा 27 अगस्‍त 2013 (मंगलवार) को की जाएगी। स्‍टॉक की बिक्री की 20 प्रतिशत तक की अधिसूचित राशि सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर प्रतिस्‍पर्धा बोली सुविधा के लिए योजना के अनुसार पात्र व्‍यक्तियों एवं संस्‍थानों को आवंटित की जाएगी।
नीलामी के लिए प्रतिस्‍पर्धा और गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक दोनों बोलियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की बैंकिंग सोलूशन (ई-कुबेर) प्रणाली 27 अगस्‍त 2013 के इलेक्‍ट्रॉनिक प्रारूप में जमा की जानी चाहिए। गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक बोलियां 10-30 से 11-30 प्रात: के मध्‍य और प्रतिस्‍पर्धात्‍मक बोलियां 10-30 प्रात: से 12.00 बजे दोपहर तक जमा की जानी चाहिएं। नीलामियों का परिणाम 27 अगस्‍त 2013 को घोषित किया जाएगा और सफल बोली दाताओं को 28 अगस्‍त 2013 (बुधवार) को भुगतान करना होगा।
एक हजार करोड़ रूपये की अधिसूचित राशि के लिए 1.44 प्रतिशत मुद्रास्‍फीति सूचक सरकारी स्‍टॉक 2023 की बिक्री (पुन: जारी) 2013-14 के लिए सरकार के बजट के अनुसार बाजार ऋण कार्यक्रम (लगभग 579,000 करोड़ रूपये) और 2013-14 की पहली छमाही के लिए विपणन दिनांकित प्रतिभूतियों के लिए सूचक कैलेंडर के अंतर्गत की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]