स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 6 September 2013 09:34:21 AM
नई दिल्ली। जीएसएलवी-डी 5 का 19 अगस्त 1650 बजे निर्धारित प्रक्षेपण यूएच 25 ईधन व्यवस्था की दूसरी तरल अवस्था में लीकेज के कारण उलटी गिनती शुरू होने के अंतिम समय में रोक दिया गया। उलटी गिनती को रोके जाने के समय 210 टन तरल और क्रायोजेनिक प्रणोदक भरा हुआ था। इसरो के अध्यक्ष ने इस लीकेज के कारणों को जानने के लिए और मिशन के तुरंत पुनःस्थापित करने की कार्य तैयार योजना करने के लिए के नारायणा (सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पूर्व निदेशक) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय टास्क टीम का गठन किया गया है। लीकेज की विस्तृत जांच इस क्रम में होगी। रिसाव वाली अवस्था के स्थान पर एक नई तरल दूसरी अवस्था (जीएस-2) जोड़ी जाएगी। सभी 4 तरल स्ट्रेप अवस्थाओं को नये से बदला जा रहा है। पहली अवस्था ठोस और केंद्रीय आधार की जांच हो रही है और जो उपकरण प्रभावित हैं वे बदले जांएगे। यह सभी तालमेल दिसंबर 2013 के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा और प्रक्षेपण दिसंबर 2013 तक हो जाएगा।