स्वतंत्र आवाज़
word map

गूगल अब हाथ का लिखा भी समझ रहा है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 September 2013 09:56:23 AM

google

वाशिंगटन। गूगल सर्च इंजन एक बार फिर नया एप्लीकेशन लेकर आ रहा है। यदि एंड्रायड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक हिंदी हैंडराइटिंग में कुछ भी टाइप करते हैं, तो गूगल उस लेखनी को समझकर उसका नतीजा देने में सफल हो सकेगा। गूगल इस एप्लीकेशन को सपोर्ट कर रहा है, जिसके तहत टच स्क्रीन पर लिखी गई आपकी हिंदी हैंडराइटिंग को गूगल पहचानने में सफल होगा।
बताया गया है कि अब ग्राहक एंड्रायड में इंटरनेट पर हिंदी में लिख सकते हैं, उन्हें लिखने से पहले सोचने की जरूरत नहीं है। गूगल अपने यूजर्स की हाथ की लिखाई से समझ जाएगा कि ग्राहक को क्या चाहिए और उसके मुताबिक वह सर्च कर रिजल्ट दे देगा। आप अपने डिवाइस से कहीं भी बस अपनी हाथ की लिखाई से हिंदी में कुछ भी अक्षर टाइप करें और गूगल अपने हैंडराइट सर्च से उसका नतीजा ढूंढ निकालेगा।
प्रक्रिया के अनुसार पहले अपने मोबाइल पर गूगल खोलें, फिर सेटिंग में जाएं, सेटिंग के सर्च में जाएं और फिर हैंडराइट से इस एप्लीकेशन को सक्रिय करें। गूगल की भाषा को बदलें, उसे हिंदी में करें, सेटिंग करने के बाद एक बार होम पेज को रिफ्रेश करके देख लें कि हिंदी फीचर आ गया है नहीं। इसके बाद हैंडराइट आइकॉन पर प्रेस करें, ताकि वह काम करना शुरू कर दे। इसके बाद आप कुछ भी लिखने की शुरुआत करें, आपके स्क्रीन पर सारे शब्द खुद ही खुद आने लगेंगे और इस तरह से आप जो भी सर्च करना चाहें, उसी शब्द को क्लिक कर लें। आपको सर्च के नतीजे मिलते जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]