स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 6 September 2013 10:01:21 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को विज्ञान भवन में 11वीं एशियाई प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्र के 32 देशों का अंतर-सरकारी संगठन एशियाई प्रशांत डाक संघ सदस्य देशों में डाक सेवाओं में सहयोग को और बेहतर करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक माहौल में डाक प्रशासन को अलग-अलग तरीकों से सोचने की जरूरत है।
उन्होंने डाक प्रशासन से इन बदलावों के प्रति और सक्रिय होने का आह्वान किया और कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवा मुहैया कराने के लिए डाक से जुड़े लोगों को अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना होगा। राष्ट्रपति ने एशियाई प्रशांत डाक सेवाओं की सराहना की। इस मौके पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ किल्ली कृपारानी, डाक विभाग की सचिव पी गोपीनाथ और एशियाई प्रशांत डाक संघ कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष मार्क लाले भी मौजूद थे।