स्वतंत्र आवाज़
word map

उच्‍च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 September 2013 10:08:58 AM

jitin prasada

नई दिल्‍ली। मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को उच्‍च शिक्षा पर तीसरे अखिल भारतीय सर्वेक्षण 2012-13 की शुरूआत की। उच्‍च शिक्षा पर सटीक डाटाबेस तैयार करने के लिए 2011 में सर्वेक्षण शुरू किया गया था। वर्ष 2010-11 के लिए सर्वेक्षण के पहले वर्ष के दौरान आंकड़े जमा किए गए थे। पहले वर्ष के दौरान जमा किए गए आंकड़ों की उपयोगिता को देखते हुए मंत्रालय ने तय किया है कि हर वर्ष इस तरह का सर्वेक्षण किया जाएगा।
सर्वे
के दायरे में देशभर के उच्‍च शिक्षा संस्‍थान रखे गए हैं, जिनमें विश्‍वविद्यालय, कॉलेज और एकल संस्‍थान शामिल हैं। ये सर्वेक्षण पूरी तरह ऐच्छिक हैं और इनमें भाग लेने वाले संस्‍थानों की मर्जी पर आधारित हैं। इसके अलावा सर्वेक्षण में किसी प्रकार की कानूनी बाध्‍यता नहीं है। इस तरह के सर्वेक्षणों की जरूरत इसलिए महसूस की गई ताकि केंद्रीय सरकार और राज्‍य सरकारों के पास उपलब्‍ध प्रासंगिक आंकड़ों के आधार पर भावी नीतियां तैयार की जा सकें। यह सर्वेक्षण इसलिए भी अनोखा है, क्‍योंकि इसके पीछे राज्‍य सरकारों, नियामक प्राधिकारों और केंद्र सरकार के शामिल प्रयास हैं। वर्ष 2011-12 के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। वर्ष 2012-13 के सर्वेक्षण की शुरूआत से दो वर्ष के आंकड़े कम समय में ही एक साथ जमा किए जा सकेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]