स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 8 September 2013 08:59:34 AM
नई दिल्ली। भारत का उन्नत बहुब्रांड संचार उपग्रह जीएसएटी-7 जो कोरू, फ्रैच गुयाना से 30 अगस्त 2013 की प्रात: प्रक्षेपित किया गया था (3 सितंबर 2013 को पृथ्वी की सतह से लगभग 36,000 किलोमीटर ऊंचाई पर जियोसिनक्रोनस कक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है। इसने हासन स्थित इसरो के मास्टर कंट्रोल फेसिलिटी (एमसीएफ) से नियंत्रित आखिरी तीन कक्षा जुटाने वाले कौशल सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। बाद में इसमें यूएचएफ हैलिक्स एंटीना सहित जीएसएटी-7 के संचार एंटीना भी सफलतापूर्वक खोल दिए गए हैं। इसके बाद जीएसएटी-7 को गतिशील पहियों ने तीन अक्षों पर स्थिर करके अंतिम कक्षा विन्यास में स्थापित किया है। यह उपग्रह अगले दस दिनों में जियो स्टेशनरी कक्ष में 74 डिग्री पूर्वी देशांतर के अपनी नियत कक्षा में पहुंच जाएगा। चौदह सितंबर 2013 को यूएचएफ, एससी और क्यू बैंड में संचार ट्रांसपौंडरों को बंद करने की योजना है।