स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री कोष से दंगा पीड़ितों की मदद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 September 2013 08:45:03 AM

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री ने उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हाल की सांप्रदायिक हिंसा में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है और मारे गये प्रत्‍येक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा कोष से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्‍वीकृत की है। उधर केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री के रहमान खान ने बेगुनाह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश सरकार गुनाहगारों के विरूद्ध तत्‍काल कार्रवाई करे तथा लोगों की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ने उन्‍हें यह आश्‍वासन दिया कि बेगुनाह लोगों के जान-माल की पूरी सुरक्षा की जाएगी।
आज यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि अल्‍प संख्‍यक कार्यमंत्री के रहमान खान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश खासकर मुज़फ्फरनगर, शामली तथा आस-पास के क्षेत्रों में हाल में हुए साम्‍प्रदायिक दंगों के बारे में गहरी चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति तथा अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की दु:खद स्थिति पर विस्‍तार से विचार-विमर्श किया। इसके परिणाम स्‍वरूप इनमें से हजारों लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ा। यह अत्‍यंत खतरनाक प्रवृति है, जो साम्‍प्रदायिक विभाजन करा सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]