स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 September 2013 08:26:57 AM
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी का स्थानीय आर्मी रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में प्रोस्टैट ग्रंथि का छोटा आपरेशन हुआ है। वह कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे। एंटनी ने अग्नि-V के दल को बधाई दी। एके एंटनी ने अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल के दूसरे सफल परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख अविनाश चंदर और उनके दल को बधाई दी है। एंटनी ने एक संदेश में कहा कि आज की सफलता ने जटिल मिसाइल डिजाइन करने में भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों की क्षमता को और सुदृढ़ किया है।