स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 September 2013 08:57:09 AM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न राज्यों में आदिवासी क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 158 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में से 111 में पढ़ाई शुरू हो गयी है। शिक्षण संबंधी सभी सुविधाओं से युक्त इन स्कूलों में से सर्वाधिक 21 स्कूल गुजरात में हैं, जबकिमध्य प्रदेश के लिए 20, राजस्थान के लिए 17 और छत्तीसगढ तथा ओडिशा के लिए 16-16 स्कूल स्वीकृत किये गये हैं।