स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 17 September 2013 07:52:37 AM
चेन्नई। एन्नौर पोर्ट लिमिटेड (ईपीएल) ने केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन को वित्त वर्ष 2012-13 के लिए 40 करोड़ रूपए का लाभांश चैक भेंट किया। ईपीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए भास्कराचार ने आज चेन्नई में एक समारोह में वासन को चैक भेंट किया। एन्नौर पोर्ट लिमिटेड ने कर देने के बाद वित्त वर्ष 2012-13 में 173 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित किया, जबकि इससे पिछले वर्ष उसने 96.72 करोड़ रूपए का लाभ कमाया था। ईपीएल ने 2012-13 में 300 करोड़ रूपए की इक्विटी शेयर पूंजी पर 20 प्रतिशत का लाभांश घोषित किया था। पोर्ट लिमिटेड ने चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट को 20 करोड़ रूपए के लाभांश का भी भुगतान किया है। वर्ष 2008-09 के बाद से भारत सरकार के अलावा चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट इसका एकमात्र शेयर धारक है।
जीके वासन ने ईपीएल को अपना लाभ बढ़ाने के लिए बधाई दी और कहा कि ईपीएल ने देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के अलावा चेन्नई और उसके आस-पास कार्पोरेट से जुड़ी सामाजिक जिम्मेदारियों को उठाया है। इससे पहले उन्होंने एन्नौर पोर्ट लिमिटेड और चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट का निरीक्षण किया। ईपीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल्य मिश्र को लाभांश के रूप में 20 करोड़ रूपए का भी एक चैक भेंट किया।