स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 19 September 2013 10:48:43 AM
नई दिल्ली। जाने-माने समाजसेवी आगा खान ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, आगा खान और दुनिया के अनेक क्षेत्रों में जरूरतमंद और सुविधाओं से वंचित लोगों को सेवा प्रदान करने के उनके उत्कृष्ट अभियान की बेहद प्रशंसा करता है। आगा खान ने मानवता की सेवा और सहनशीलता जैसे विषयों पर जोर देते हुए सांप्रदायिकता और रूढ़िवाद को समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जताई कि आगा खान विकास नेटवर्क (एकेडीएन) के अंतर्गत संस्थान स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, संस्कृति के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को कार्यान्वित करने और लोगों की आजीविका को बढ़ाने के मामले में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों एवं एजेंसियों के साथ करीबी साझेदारी के साथ काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने एकेडीएन से हुमांयू के मकबरे के बगीचों को नया रूप देने की परियोजना पर भी उनकी प्रशंसा की।