स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 September 2013 09:39:02 AM
नई दिल्ली। अर्जुन पुरस्कार 2013 के लिए रणजीत माहेश्वरी का चयन किया गया था, लेकिन माहेश्वरी के प्रतिबंधित शक्तिवर्धक औषधि के सेवन मामले में दोषी पाए जाने की खबर मिलने के बाद मंत्रालय ने आरोपों की जांच पूरी होने तक उन्हें यह पुरस्कार ना देने का फैसला किया है। विस्तृत जांच के बाद यह तथ्य सामने आया कि माहेश्वरी ने कोच्चि में 46वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान इफेड्रिन का इस्तेमाल किया था, यह नमूना 8 सितंबर 2008 को लिया गया था और 15 सितंबर 2008 को इसे राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटएल) को दिया गया, तीन अक्तूबर 2008 को नमूने की जांच में उम्मीद से ज्यादा स्तर का इफेड्रिन मिला।
रणजीत माहेश्वरी को एएफआई ने जांच पूरी होने तक निलंबित किया था। एएफआई की जांच समिति ने उनके मामले की सुनवाई की और उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। माहेश्वरी को 10 जनवरी 2009 को तीन महीने के लिए निलंबित किया गया और उन्हें चैंपियनशिप के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। माहेश्वरी ने ना तो जांच समिति के निष्कर्षों का और ना ही उचित अधिकारी ने दी सजा का विरोध किया। अर्जुन पुरस्कार के नियमों के अनुसार प्रतिबंधित या सूची में शामिल पदार्थ के इस्तेमाल का दोषी पाए गए व्यक्ति को सम्मानित नहीं किया जा सकता।