स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 September 2013 09:41:12 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पश्चिम बंगाल के हुगली मोहसिन कॉलेज के 59 एलएलबी के छात्रों के दल ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि पश्चिम बंगाल के मोहसिन कॉलेज से बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसे बड़े अधिवक्ता के अलावा अनेक नामी हस्तियां और जज निकले हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमारी राजनीतिक व्यवस्था, उसकी संस्थाओं और प्रक्रियाओं की अच्छी समझ होनी चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि कानून के छात्र होने के नाते उनके ऊपर संविधान के संरक्षण और सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व है। संविधान की रक्षा और कानून के इस्तेमाल के लिए हमें ऐसे वकील चाहिएं, जो व्यावसायिक रूप से योग्य हों और संविधान और उसके अनुच्छेदों में निहित भावनाओं और सिद्धांतों में जिनकी पूर्ण आस्था हो। उन्होंने कहा कि वे नागरिकों में मौलिक अधिकारों के रक्षक हैं। वकील के रूप में वे लोगों तक न्याय पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये छात्र शैक्षिक पाठ्यक्रम के तहत उच्चतम न्यायालय की कार्रवाई को जानने और समझने के लिए दिल्ली आए हुए है।