स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 September 2013 10:20:23 AM
रांची। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड(एचईसी) को 182.43 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करने को मंजूरी दे दी, ताकि वह अपने पुनर्जीवन पैकेज को कार्यांवित करने के कारण उत्पन्न पूंजीगत लाभ कर देनदारी को पूरा कर सके। एचईसी ने दिसंबर 2005 में सरकार से मंजूर पुनर्निर्माण पैकेज के बाद प्रतिवर्तन का उदाहरण पेश किया है। कंपनी जिसने 1958 में अस्तित्व में आने के बाद केवल 1975-76, 1976-77 और 1988-89 में लाभ कमाया था, अब पिछले पांच वर्षों से लगातार लाभ अर्जित कर रही है और अच्छी गति से आगे बढ़ रही है।