स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 23 September 2013 09:52:26 AM
नई दिल्ली। नई दिल्ली में 22 से 27 सितंबर 2013 तक आयोजित वाले 33वें एशियन-प्रशांत सुधारात्मक प्रशासक सम्मेलन (एपीसीसीए) की मेजबानी भारत करेगा। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘सुधार-परिवर्तन-पुन-एकीकरण’ है। एशियन-प्रशांत सुधारात्मक प्रशासक सम्मेलन (एपीसीसीए) 23 देशों का एक संगठन है, जिसमें आस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कंबोडिया, कनाड़ा, चीन, फिजी, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, जापान, किरीबती, मलेशिया, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, सोलोमन द्वीप, कोरिया, मकाउ, श्रीलंका, थाइलैंड़, टोंगो और वियतनाम शामिल हैं। भारत इस संगठन का एक संस्थापक सदस्य और 2008 से इसके चुने हुए प्रशासकीय निकाय में शामिल है। प्रत्येक वर्ष इस सम्मेलन का आयोजन संगठन एक सदस्य देश करता है और गत वर्ष ब्रुनेई ने सम्मेलन का आयोजन किया था।