स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 25 September 2013 01:22:36 AM
नई दिल्ली। बिना टिकट यात्रा नियंत्रित करने के लिए सितंबर 2013 से विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे ने जांच की श्रृंखला शुरू की। पिछले महीने ऐसी जांच लखनऊ, पटना, भोपाल, नागपुर, विजयवाड़ा, चेन्नई, हावड़ा, दिल्ली और पुणे जैसे 13 बड़े स्टेशनों पर की गई। कुछ बड़े स्टेशनों पर जांच के दौरान 500 से 1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये। इस तरह की जांच आगे भी जारी रखने का प्रस्ताव है।
इस तरह टिकट की जांच करने वाले व्यक्तियों (100 से अधिक) को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ तैनात किया जाता है। क्षेत्रीय मुख्यालयों के वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी, डिवीजनल रेलवे प्रबंधक/अतिरिक्त डिवीजनल रेलवे प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ डिवीजनल अधिकारी इस तरह की जांच में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नज़र रखते हैं।
यात्री सेवा से राजस्व का नुकसान रोकने के लिए भारतीय रेलवे का टिकट जांच अभियान महत्वपूर्ण कार्य है। क्षेत्रीय रेलवे को टिकट जांच में मजबूती लाने और निकास द्वारों पर सादे कपड़ों में टिकट जांच करने वालों को तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं।