स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 25 September 2013 01:36:11 AM
नई दिल्ली। दिल्ली के डॉ बीआर अंबेडकर स्टेडियम में 27 सितंबर से 19 अक्तूबर तक चलने वाली खेल जगत की सिरमौर सुब्रतो कप फुटबॉल की 54वीं प्रतियोगिता में इस बार 81 टीमें भाग लेंगी। गत वर्ष इसमें 72 टीमों ने भाग लिया था। इस वर्ष की विदेशी टीमों में उक्रेन, ओमान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होंगी। उक्रेन की टीम इस बार 'यूनिसेफ' कप (स्पेन) की विजेता रह चुकी है।
चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग में लड़कों की 30 टीमों में पंजाब, केरल, चंढीगढ़, लक्षद्वीप और कार निकोबार, 17 वर्ष से कम आयु के वर्ग में लड़कों की 19 टीमों में त्रिपुरा, पंजाब और लक्षद्वीप की टीमें और 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की 32 टीमों में पंजाब और केरल की टीमें शामिल होंगी।
सुब्रतो कप फुटबाल चैंपियनशिप भारतीय वायु सेना की सुब्रतो मुखर्जी शिक्षा समिति 1960 से आयोजित कर रही है। इसका लक्ष्य कम आयु में ही लड़के-लड़कियों को बड़े पैमाने पर फुटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और मेधावी खिलाड़ियों को ऊपर लाना है। इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने की खातिर देश भर में प्रति वर्ष 20 हजार से अधिक स्कूलों के बच्चे उत्साहपूर्वक प्रयास करते हैं। उनमें से सुब्रतो मुखर्जी शिक्षा समिति मेधावी लड़के-लड़कियों के ग्रुप तैयार करके उन्हें फुटबॉल के शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए फैलोशिप प्रदान करती है।