स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 27 September 2013 09:46:39 AM
नई दिल्ली। कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री शरद पवार कृषि पर तीसरी आसियान-भारत मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज कुआलालम्पुर रवाना हो गए। वे कल बैठक को संबोधित करेंगे। दूसरी मंत्री स्तरीय बैठक अक्तूबर 2012 में नई दिल्ली में हुई थी। उसके बाद कई शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं का आदान-प्रदान हुआ। किसानों के एक समूह ने भी हाल ही में मलेशिया का दौरा किया था।
बैठक में आसियान देशों और भारत के बीच सहयोग बढ़ाए जाने की संभावना है। आसियान और भारत ने हाल के वर्षों में सहयोग के कई क्षेत्रों विशेषकर अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। इसमें कई बातें शामिल हैं-कृषि और संबद्ध विज्ञानों के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए फैलोशिप्स। आसियान सदस्य देशों और भारत के कृषि शिक्षा, अनुसंधान संस्थानों के बीच वैज्ञानिकों का आदान-प्रदान। फलों और सब्जियों के लिए ऑर्गेनिक प्रमाणन। कारगर राष्ट्रीय बीज गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली का संयोजन और कार्यान्वयन। भारत के वन्य और जलीय प्रवासी पक्षियों में एविएन इंफ्लूएंजा के स्थानिक और अस्थायी डाइनैमिक्स।