स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 30 September 2013 09:24:00 AM
चैन्नई। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने आज चैन्नई में तमिलनाडु नौकायन संघ की पांचवीं भारत-अंतरराष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वर्ष 2009 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत सहित नौ देशों के नाविक भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी। इस अवसर पर वासन ने कहा कि नौकायन अपने आप पर नियंत्रण और धैर्य तथा साहस बनाए रखना सिखाता है। इसमें नाविक प्रतिकूल हवाओं की चुनौतियों का सामना करते हैं और अनुकूल हवाओं से लाभ उठाते हैं। इस संघ के नाविकों ने इस वर्ष फरवरी में कतर के दोहा में आयोजित टीम नौकायन प्रतियोगिता ‘खाड़ी को पार करो’ में स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में कुछ अन्य पदक हासिल किए थे।